Gold Silver

कचरा बनीने व चाय के ठेले पर रेस्क्यू कर 9 बच्चों को मुक्त करवाया

बीकानेर। जिला कलेक्टर भगवाती प्रसाद कलाल के जिला बाल संरक्षण इकाई की मीटिंग में बीकानेर जिले में कचरा बीनने वाले बच्चों को चिन्हित कर उन्हें मुक्त कार्य से मुक्त कराने व उचित पुनर्वास हेतु दिये गये निर्देशों के अनुसरण में बालश्रम निवारण रेस्क्यू टीम प्रभारी किशोर न्यास बोर्ड के सदस्य अरविन्द सिंह सेंगर व प्रभारी जिला बाल कल्याण समिति बीकानेर के सदस्य हर्षवद्र्धन सिंह भाटी तथा किशोर बोर्ड सदस्य किरण गौड़ के नेतृत्व में जोड़बीड स्थित नगर निगम के कचरा डम्पिग यार्ड शिवबाड़ी केईएम रोड़, रेलवे लाईन के पास कोयल गली क्षेत्र से रेस्क्यू ऑपरेशन टीम द्वारा बच्चों को कचरा नहीं बीनने देने के निर्देश दिये गये । टीम ने 9 बच्चों को कचरा बीनते पाया जाने पर मुक्त कराकर बाल कल्याण समिति अध्यक्ष डॉ. किरण सिंह सदस्य, जुगलकिशोर व्यास, व आईदान के समक्ष पेश किया। समिति द्वारा बालक को किशोर गृह में अस्थायी आश्रय दिलाया गया।

Join Whatsapp 26