बीकानेर: आठवीं बोर्ड का परिणाम तैयार, जाने कब तक आएगा रिजल्ट

बीकानेर: आठवीं बोर्ड का परिणाम तैयार, जाने कब तक आएगा रिजल्ट

बीकानेर। पांचवीं तथा आठवीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा परिणाम इसी माह जारी होने की संभावना है। पहले आठवीं तथा इसके एक सप्ताह बाद पांचवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी किया जाएगा। मार्च में आठवीं तथा अप्रेल में पाचवीं बोर्ड परीक्षा आयोजित की गई थी। आठवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम को सही तरह से जांचने के लिए शिक्षा विभागीय (पंजीयक) कार्यालय में चार कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है।

शिक्षा विभागीय पंजीयक रामस्वरूप जांगिड़ ने बताया कि आठवीं बोर्ड परीक्षा में प्रदेश भर से 13 लाख 5 हजार 495 विद्यार्थी शामिल हुए थे। इस कक्षा का परिणाम तैयार हो गया है। अब इसकी जांच की जाएगी, ताकि कोई तकनीकी खामी नहीं रहे। जांच के लिए चार सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। करीब एक सप्ताह बाद आठवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी किया जाएगा। इसके एक सप्ताह बाद पांचवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी होगा। इस कक्षा में 14 लाख 68 हजार 130 विद्यार्थी शामिल हुए। उन्होंने बताया कि परिणाम तैयार कर निदेशक के समक्ष रखा जाएगा। उनसे हरी झंडी मिलने के बाद ही जारी करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |