
सुबह छुट्टी घोषित हुई, शिक्षा विभाग ने शाम को आठवीं बोर्ड पेपर की तारीख बदली, अब इस तारीख को होगा पेपर



बीकानेर। प्रदेशभर में महात्मा ज्योतिबा फूले जयंती पर मंगलवार को अवकाश की घोषणा हो गई है, लेकिन राज्यभर में चल रही बोर्ड परीक्षाओं को लेकर असमंजस बरकरार है। शिक्षा विभाग ये तय नहीं कर पा रहा है कि मंगलवार को आठवीं बोर्ड की परीक्षा होगी या नहीं? उधर, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने तय कर लिया है कि मंगलवार को होने वाली परीक्षा अब गुरुवार को यानी 13 अप्रैल को पूर्व निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर ही सुबह साढ़े आठ बजे होगी। आठवीं बोर्ड का पेपर भी अब मंगलवार के बजाय तेरह अप्रैल को दोपहर दो से चार बजे के बीच होगा।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने एक विज्ञप्ति जारी करके जानकारी दी है कि 11 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। ये विज्ञप्ति सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। उधर, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं चल रही है। अनेक विषयों की परीक्षा भी मंगलवार को होनी है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ने इन परीक्षाओं को आगे बढ़ा दिया है। इसी आधार पर आठवीं बोर्ड की परीक्षा भी अगले दिनों में आयोजित करने का प्रस्ताव माध्यमिक शिक्षा निदेशक को भेजा गया है। कुछ देर में इस पर भी निर्णय हो जाएगा।
वहीं पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षा की ओर से राज्यभर में करीब तेरह लाख स्टूडेंट्स आठवीं बोर्ड की परीक्षा दे रहे हैं। शिक्षा विभागीय पंजीयक रामस्वरूप जांगिड़ ने बताया कि अब तक अवकाश को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। इस बारे में निदेशालय से मार्गदर्शन मांगा गया। विभाग ने शाम करीब पांच बजे इस संबंध में आदेश दिए।
राज्य सरकार ने सुबह ही अवकाश घोषित कर दिया। इसके बाद दोपहर में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ने परीक्षाएं आगे खिसका दी, इसके बाद भी शिक्षा विभागीय पंजीयक कार्यालय निर्णय नहीं कर सका। शाम करीब पांच बजे तक ये तय नहीं हो सका कि आठवीं बोर्ड का पेपर कब होगा। राज्यभर के तेरह लाख बच्चें और उनके परिजन इंतजार ही करते रहे।

