लम्बे अरसे बाद PCC में लगा मंत्री दरबार, मंत्री बीडी कल्ला ने सुनी फरियाद - Khulasa Online  लम्बे अरसे बाद PCC में लगा मंत्री दरबार, मंत्री बीडी कल्ला ने सुनी फरियाद - Khulasa Online

 लम्बे अरसे बाद PCC में लगा मंत्री दरबार, मंत्री बीडी कल्ला ने सुनी फरियाद

जयपुर: प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आज जनसुनवाई का दौर चला . दो मंत्रियों शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला और राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई ने जन सुनवाई की . कल्ला ने मीडिया से कहा कि तीसरी वर्षगांठ पर सरकार संविदा कर्मियों को तोहफा दे सकती है. पहले दिन ही सुनवाई में भीड़ उमड़ पड़ी,सेवादल को अनुशासन बनाने में परेशानी उठानी पड़ी. करीब 300 परिवेदनाएं आई मंत्री दरबार में.

अरसे बाद प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में जन सुनवाई का दौर चला . शिक्षा मंत्री और पूर्व पीसीसी चीफ डॉ बीडी कल्ला और राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई ने जन सुनवाई की. पीसीसी पदाधिकारी के नाते सहयोग मिला हरिमोहन शर्मा और देश राज मीणा का . पीसीसी मुख्यालय इंचार्ज ललित तूनवाल आरसी चौधरी ,स्वर्णिम चतुर्वेदी और जसवंत गुर्जर समेत सेवादल कार्यकर्ताओं ने व्यवस्था संभाली . तीन घंटे तक चली जन सुनवाई में डॉ बीडी कल्ला ने सवा 200 और सुखराम विश्नोई ने करीब 70 समस्याओं को सुना

आज से जन सुनवाई शुरू की गई है,मंत्रीगण लगातार सुनवाई करते रहते है,पीसीसी में कार्यकर्ताओं और आम जन को सुना जायेगा,सत्ता और संगठन की अच्छी पहल है शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने संविदा कर्मियों को नियमित करने के सवाल पर कहा कि आज कैबिनेट में संविदा कर्मियों का टॉपिक आया था,पहले भी मुख्य सचिव के यहां से निकला था सर्कुलर,संबंधित विभाग में 30% बोनस अंक देने का सर्कुलर,सरकार तीसरी वर्षगांठ पर दे सकती है संविदा कर्मियों को तोहफा

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में सुनवाई के दौर के पहले दिन खासा उत्साह देखा गया,उमड़ी भीड़ का संभालने में पीसीसी स्टाफ को मशक्कत करनी पड़ी,सेवादल की भूमिका अहम रही . बीडी कल्ला ने मौके पर ही कई समस्याओं का निदान कर दिया. हालांकि अधिकांश मामले तबादलों से जुड़े सामने आए.

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26