बीकानेर में निकले भगवान शिव व शिवलिंग वाले सांप का वायरल सच, आप भी जानिए

बीकानेर में निकले भगवान शिव व शिवलिंग वाले सांप का वायरल सच, आप भी जानिए

– पलाना में निकला सबसे प्यारा व खतरनाक सांप, बना चर्चा का विषय, जीव रक्षक इकबाल ने बताई सच्चाई
– खुलासा न्यूज़ वायरल सच दिखाता है तो बीकानेर सच्चाई जानता है..
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। देशनोक थाना क्षेत्र में स्थित पलाना गांव में आज सबसे प्यारा व खतरनाक सांप निकला। इस सांप को लेकर यह चर्चा जबरदस्त रही कि यह सांप भगवान शिव शिवलिंग वाला सांप है। ऐसा चमत्कारिक सांप पहले कभी नहीं देखा। इस तरह की चर्चाओं का सच्च जानने के लिए खुलासा न्यूज़ ने जीव रक्षक व समाजसेवी मोहम्मद इकबाल से बात की। इकबाल ने बताया किइस सांप को स्पेक्टिल कोबरा प्रजाति के सांप का बच्चा है। बच्चा होने के कारण सफेद रंग का है और ऊपरी भाग काला है। जब यह सांप बड़ा हो जाएगा तो अपने आप ही इसका रंग काला हो जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि ऐसा नहीं है कि ऐसा सांप पहली बार दिखाई दिया है, ऐसे बेहद सांप बीकानेर में पकड़े है और वन विभाग को सुपुर्द किए है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |