बीकानेर से ख़बर – बी. डी. कल्ला का पुतला फूंका 

बीकानेर से ख़बर – बी. डी. कल्ला का पुतला फूंका 

बीकानेर से ख़बर – बी. डी. कल्ला का पुतला फूंका

खुलासा news, बीकानेर।

आज गंगाशहर मेन मार्केट मे बिजली बिल 2 महिने का करने, फ्युल चार्ज हटाने, 15 दिन का लिखित नोटिस दिऐ बिना कनेक्शन न काटने, मीटर स्थाई शुल्क स्थाई करने आदि मांगो को लेकर उर्जा मंञी बी. डी. कल्ला का पुतला फुका कर नारे बाजी कि गई ।

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कैलाश बाकोलिया ने कहा कि हमारी इन मांगो पर गोर नही किया गया तो शहर के हर रोशनी घर कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा। ग्रह जिला होने के बाद भी बी. डी. कल्ला स्थानिय समस्याओं का समाधान करवाने मे विफ ल रहे है ।

आज प्रदर्शन मे पार्षद बजरंग सोखल, शिखर चंद डागा गंगगाशहर मण्डल महामंञी, मनोज छीपा, जयदयाल गोदारा, के. डी. चारण, जगन्नाथ योगी, अश्वनि रामावत, तेजकरण भार्गव, शिव सारस्वत, प्रकाश सोनी, केशव बाकोलिया, विनय सिह सियाणा, छगन लाल छीपा, कालु राम कुम्हार, राधाकिशन नायक, अनिल दर्जी,सीताराम नाई, बजरंग छीपा सत्य नारायण गहलोग, पुर्व पार्षद रामलाल कच्छावा, विजय राज बडगुजर, दिलिप कुमार पंचारिया लझमी नारायण छीपा, सुन्दर लाल कुम्हार आदि प्रदर्शन मे शामिल थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |