Gold Silver

डॉ. घीया बने चर्म एवं रति रोग विभागाध्यक्ष

 

बीकानेर। एसपी मेडिकल कॉलेज के चर्म एवं रति रोग विभागाध्यक्ष पद पर डॉ। भीखमचंद घीया को लगाया गया है। यह आदेश कॉलेज प्राचार्य डॉ. मुकेशचन्द्र आर्य ने जारी किए हैं। विदित रहे कि चर्म रोग विभाग के वरिष्ठ आचार्य डॉ. राजेशदत्त मेहता विभागाध्यक्ष थे, जिनके दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने बावजूद केवल एक मात्र चिकित्सक शिक्षक होने के कारण पदस्थापित थे। अब 31 जुलाई, 21 को डॉ. घीया को सह आचार्य से आचार्य के पद पर नियमित पदोन्नति दे दी गई। डॉ. घीया ने पद ग्रहण भी कर लिया है। ऐसे में डॉ. घीया को रोटेशन प्रणाली के तहत विभागाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

Join Whatsapp 26