85 वर्षीय मरीज को दिया जीवनदान,परिजनों ने जताया संतोष

85 वर्षीय मरीज को दिया जीवनदान,परिजनों ने जताया संतोष

खुलासा न्यूज,बीकानेर। एक उम्र के बाद बच्चेदानी का जटिल ऑपरेशन कर उसको नया जीवनदान का बड़ा कारनामा कर दिखाया है,संभव हॉस्पीटल की डॉ संतोष सुथार ने। जिन्होंने एक 85 वर्षीय महिला की वैजानिया से पूर्णतया बाहर आ चुकी बच्चेदानी का सफल पेट पर बिना चिरा लगाएं ऑपरेशन किया। लगभग दो घंटे चले इस ऑपरेशन के बाद अब मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुकी है। संभव हॉस्पीटल की संचालिका डॉ संतोष सुथार ने बताया कि मूंडसर निवासी 85 जेती देवी लंबे समय से इस बीमारी से पीडि़त रही और अनेक चिकित्सकों से इसका इलाज भी लिया। लेकिन इतनी उम्र होने के कारण किसी ने ऑपरेशन नहीं किया। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन में जटिलता का बड़ा कारण न केवल जेती देवी की उम्र थी। बल्कि वे हार्ट और बीपी की मरीज भी है। यहीं नहीं ऑपरेशन के दौरान अत्यधिक रक्त स्त्राव की संभावना भी थी। ऐसे में जेती देवी का जीवन बचाकर उनकी बाहर आ चुकी बच्चेदानी को निकाला कठिन था। किन्तु डॉ संतोष सुथार के नेतृत्व में करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद 23 अप्रेल को यह ऑपेरशन किया गया। जिसके दो दिन बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। वे अब स्वस्थ है।ऑपरेशन करने वाली टीम में एनएनथीसिया डॉ प्रवेश तनेजा,सहायक स्टाफ महेश चौधरी,कलाराम,सौरभ व गायत्री शामिल रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |