शहर के इन अलग अलग स्थानों से आए 83 पॉजिटिव मरीज - Khulasa Online

शहर के इन अलग अलग स्थानों से आए 83 पॉजिटिव मरीज

खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर में कोरोना का संक्रमण अब रूकने का नाम नहीं ले रहा है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा के अनुसार अभी अभी आई रिपोर्ट में सर्वोधिक मुरलीधर व्यास नगर से आएं है। इनमें 11 मुरलीधर व्यास कॉलोनी,नथाणियों की सराय,पुष्करणा स्टेडियम के पीछे,सुराणों का मोहल्ला,छबीली घाटी,आचार्य चौक से तीन,लक्ष्मीनाथ घाटी,लखोटियो का चौक,रांगडी चौक से तीन,पुलिस थान गंगाशहर के पास,बोथरा मोहल्ला,भैरूजी गली आचार्य चौक,भुजिया बाजार,मोहता चौक,तेलीवाडा चौक,बागड़ी भवन के पास गोगागेट,पुरानी जेल रोड,माखन भोग के पास से पांच,विश्वकर्मा मंदिर,पुलिस क्वार्टर बीछवाल,नगद नारायण बिस्कुट फैक्ट्री,बीछवाल,रिको कॉलोनी बीछवाल,रथखाना कॉलोनी से 2,महावतों का मोहल्ला,माजीसा का बास,हनुमान हत्था,दम्माणी चौक,व्यास कॉलोनी,रंगोलाई मंदिर केपास से दो,माहेश्वरी भवन के पास से 2,सोमजी राठी के घर के पास,उस्ताबारी बाहर,नालबाडी रामदेव मंदिर,गहलोत नर्सरी गंगाशहर,रानीबाजार,साले की होली,लालीमाई पार्क से 2,गली नं एक रामपुरा बस्ती से दो,हर्षों का चौक से 4,धनपतराय मार्ग,बांठिया स्कूल किसमीदेसर के पास,चोपडा स्कूल,श्याम वाटिका,नाईयों की मस्जिद के पीछे से 3,सुदर्शना नगर से 2,भोमिया भवन रानीबाजार,फडबाजार,गुरिसर,नया वैल व एक अन्य शािमल है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26