
81 पॉजिटिव मरीज आए इन इलाकों से, आज हुए बड़ा धामाका





खुलासा न्यूज बीकानेर। शनिवार को कोरोना की दो अलग अलग रिपोर्ट आई जिसमें 87 मरीज सामने आए पहली रिपोर्ट में जहां 6 मरीज आए तो दूसरी रिपोर्ट में एक साथ 81 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए। सीएम एचओ डॉ. बी.एल.मीणा ने बताया कि 81 मरीज इन इलाकों से आए देशनोक से 12, श्रीडूंगरगढ़ से 6, रानीबाजार से 6, मुरलीधर से 6, पूगल रोड से 3, बीछवाल, पाबूबारी, राणीसर, नगर निगम के पास 4, हनुमान हत्था 3 , धोबीधारो, माजीसा बास, किराडू की बगेची, रत्तीणा व्यासों का चौक, महाननंद मंदिर, नत्थुसर बास, करमीसर, भुट्टों का बास, छिंपों की मस्जिद, रघुनाथसर कुंआ, लालीबाई पार्क, गणेश महाराज का काराखान, भट्टडों का चौक, लालाणी व्यासों का चौक, डागा चौक, जस्ससूर गेट, पुरानी गल्र्स हॉस्टल, जीना रोड़, श्याम भाटी का गंगाशहर, गोपोश्वर बस्ती, डूडी पेट्रोल पम्प के पीछे, बागड़ी मौहल्ला, गोलछा चौक, गोगागेट के पास, आचार्य चौक, पूगल रोड़ इन क्षेत्रों से कोरोना पॉजिटिव मरीज आए है।

