Gold Silver

बीकानेर में आज दिनभर में आए 81 नए केस, इन क्षेत्रों से हैं पॉजीटिव, पढि़ए पूरी खबर

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले में आज दिनभर में 81 मरीज विभिन्न इलाकों से सामने आए हैं। सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि अभी-अभी आई अंतिम सूची में तेलीवाडा स्कूल, महाबलिपुरम नोखा, नोखा रोड, इन्द्रा चौक गंगाशहर, शर्मा कॉलोनी, रानीबाजार, मोहता सराय, घडसीसर रोड, पंवारसर कुआं, रथखाना कॉलोनी, आचार्य चौक, पवनपुरी, अंत्योदय नगर, विश्वकर्मा गेट, इन्द्रा कॉलोनी, एमडीवी नगर, जस्सूसर गेट के अंदर, पुरानी गिन्नाणी, पारीक चौक, समता नगर, विश्?वकर्मा गेट के अंदर क्षेत्र से मरीज मिले हैं। इससे पहले 16 मरीज मरीज आचार्यो की घाटी, रथखाना कॉलोनी, रोशनीघर चैराह, मूंधड़ा चौक, बड़ा बाजार, जय नारायण व्यास कॉलोनी, जस्सूसर गेट, नापासर, उरमूल संस्थान लूणकनसर क्षेत्र से आए है। इसमें जेएनवी से 5 एवं अन्य क्षेत्रों से एक-एक रोगी सामने आया है। इससे पहले रिपोर्ट 33 रोगी सूरसागर क्षेत्र से, पटेल नगर, डूडी सिपाहियों का मोहल्ला, जेएनवी कॉलोनी, वैष्णो विहार, पूगल फांटा, पवनपुरी, सर्वोदय बस्ती, सादुलगंज, बड़ा बाजार, शिवबाड़ी, रामपुरा बस्ती, चौखूंटी फाटक, उदयरामसर व श्रीडूंगरगढ़ से हुए थे।

Join Whatsapp 26