राजस्थान में 80 तहसीलदार-नायब तहसीलदारों के तबादले, रत्नू को लगाया बीकानेर विकास प्राधिकरण

राजस्थान में 80 तहसीलदार-नायब तहसीलदारों के तबादले, रत्नू को लगाया बीकानेर विकास प्राधिकरण

राजस्थान में 80 तहसीलदार-नायब तहसीलदारों के तबादले, रत्नू होंगेबीकानेर  विकास प्राधिकरण में तहसीलदार
बीकानेर  राजस्व मंडल अजमेर ने 38 तहसीलदार और 42 नायब तहसीलदारों की तबादला लिस्ट जारी की है। इसमें गत दिनों वकीलों से विवाद के बाद चर्चा में आए लालसोट तहसीलदार अमितेश कुमार मीणा को निर्वाचन शाखा सीकर जिले में लगाया है।
गौरतलब है कि 19 अगस्त को तहसील कार्यालय में हंगामा व मारपीट की घटना हुई थी। इसके बाद तहसीलदार ने थाने के सामने धरना दिया तथा उनके सोशल मीडिया पर बयान भी विवाद का कारण बने। इस विवाद के बाद वकीलों ओर राजस्वकर्मियों ने कार्य बहिष्कार कर धरना-प्रदर्शन किए थे। वहीं बीकानेर जिले में कई तहसीलदारो को लगाया है जिसमें महेन्द्र सिंह रत्नू को जैसलमेर से तहसीलदार विकास प्राधिकरण बीकानेर रिक्त पद पद व रामचन्द्र सिंह को बाड़मेर से सहायक भू प्रबंधक अधिकारी, राजकुमारी को नागौर से खाजूवाला तहसीलदार लगाया है। इसके साथ ही सतवीर सिंह को हनुमानगढ़ से नायब तहसीलदार उपनिरीक्षक पंजीयक एवं मुद्वाक कार्यालय बीकानेर लगाया है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |