आमजन को 80 किलो दही की लस्सी का वितरण हुआ

आमजन को 80 किलो दही की लस्सी का वितरण हुआ

बीकानेर । कोरोना काल में आगे आकर सेवा करने वालों की कमी नहीं है हर कोई चाहता है इस महामारी में किसी तरह से किसी की सहायत करें। इसके चलते ही शहर प्रवीण सारस्वत भी कुछ दिन पहले ही अपने दोस्तों के साथ शहर में आम जनता की सेवा के लिए निकला सबसे पहले उन्होंने देखा कि पीबीएम में आने वाले मरीजों के परिजनों को पीने का पानी की समस्या आ रही है तो उन्होंने मरीजों के परिजनों को पानी की बोतले वितरण की। फिर उन्होंने मास्क व सेनेटाइजर वितरण किया इस दौरान करीब बीस हजार मास्क व दस हजार सेनेटाइजर का वितरण किया यह निरंतर जारी है। वहीं दूसरी तरफ शहर में नहरबंदी के चलते पूरे शहर में पानी के लिए त्राहि-त्राहि मच गई तो आमजन की जरुरत के लिए पानी के टैंकरों की व्यवस्था कर दी जिसमें आज तक निरंतर जारी है यह सेवा नि:शुल्क जारी है। अब आये दिन कुछ ना कुछ नया करते नजर आते है। शनिवार को गर्मी को देखते हुए आमजन व चौराहों पर डियूटी देने वाले पुलिसकर्मियों के लिए दही की लस्सी का वितरण किया। सारस्वत ने बताया कि कुछ कर गुजरने की इच्छा से हर रोज शहरवासियों के लिए कुछ ना कुछ करने की चाहता आती है और इसके चलते ही यह कार्य चल रहा है। सोमवार से जरुरतमंदों के लिए राशनकीट का वितरण किया जायेगा। सारस्वत के साथ विनोद व्यास, विकास सास्वत,श्रवण मोदी, रुपसिंह सहित कई जनें शामिल है जो बिना किसी स्वार्थ के इनके साथ रात दिन लगे हुए है।

Join Whatsapp 26