Gold Silver

8 साल की माही नूर ने रखा पहला रोजा मांगी अमन चैन की दुआ

खुलासा न्यूज़ । बीकानेर  कुचिलपुरा निवासी अहमद अली चायल की पोती ने  आज पहला रोजा रखा इस मौके पर दादा के अलावा नाना रहमत अली वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने अपने मुबारक हाथों से रोजा इफ्तार करवाया माहनूर ने अपने नन्हे हाथों से दुनिया में अमन चैन व भाईचारे के लिए दुआएं मांगी

Join Whatsapp 26