बीकानेर: 8 वर्षीय मासूम हुई लापता, दूकान जाने के लिए निकली थी घर से

बीकानेर: 8 वर्षीय मासूम हुई लापता, दूकान जाने के लिए निकली थी घर से

बीकानेर: 8 वर्षीय मासूम हुई लापता, दूकान जाने के लिए निकली थी घर से

खुलासा न्यूज़। जिले के श्री डूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के ठुकरियासर गांव में रविवार एक 8 वर्षीय बालिका घर से कुरकुरे-बिस्कुट लेने निकली थी लेकिन वापस घर नहीं लौटी। परिजनों ने पहले तो अपने स्तर पर तलाश की, लेकिन शाम तक बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला। बच्ची { मोनिका पुत्री मदनलाल मोटसरा } के नहीं मिलने से परिवार गमगीन है और गांवभर में चिंता का माहौल बना हुआ है।

परिजनों ने गांव और आसपास के गांवों में मंदिरों से हेला (घोषणा) करवा कर भी बच्ची की तलाश की, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली। परिवार ने क्षेत्रवासियों से मदद की गुहार लगाई है। यदि किसी भी नागरिक को यह मासूम कहीं दिखाई दे या उसके बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत बालिका के पिता मदनलाल (मोबाइल नंबर: 9982512529) को सूचना देने का आग्रह किया गया है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 95400 रेट , 22 कैरट 104100 चांदी 127500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 95400 रेट , 22 कैरट 104100 चांदी 127500 |