8 वर्षीय मासूम की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, चाची पर लगा हत्या का आरोप

8 वर्षीय मासूम की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, चाची पर लगा हत्या का आरोप

8 वर्षीय मासूम की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, चाची पर लगा हत्या का आरोप
बीकानेर । जिले के जामसर इलाके में 8 वर्षीय मासूम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक बच्चे तनु उर्फ रमजान के पिता मुमताज ने अपने ही भाई की पत्नी मिटू ने बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। दिल दहला देने वाली यह घटना 22 मई की शाम की बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तनु उर्फ रमजान अन्य बच्चों के साथ घर के पास खेल रहा था। खेल के दौरान बच्चों में मामूली झगड़ा हुआ, जिसके बाद आरोपी चाची मिटु मौके पर पहुंची और उसने रमजान के साथ मारपीट करने लगी। रमजान के चिल्लाने की आवाजें सुनकर मां मंजुरा बानो दौडक़र पहुंची तो देखा कि मिटु बच्चे को बुरी तरह पीट रही है। मां ने जब बीच-बचाव किया तो आरोपी ने उसके साथ भी हाथापाई की।परिजनों का दावा है कि मिटु ने जाते-जाते मासूम को जोर से लात मारी, जिससे उसको अंदरूनी चोट लगी जिससे वह ज़मीन पर गिर गया। डर और सदमे में डूबे बच्चे को मां किसी तरह अपने घर लाई और सुला दिया। लेकिन कुछ ही घंटों बाद मासूम ने दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजनों ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी।पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। मृतक के पिता मुमताज की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |