नापासर ग्राम पंचायत में 8 वार्ड पंच निर्विरोध निर्वाचित

नापासर ग्राम पंचायत में 8 वार्ड पंच निर्विरोध निर्वाचित

सरपंच के लिए 6 प्रत्याशी मैदान में
नापासर। ग्राम पंचायत में 10 अक्टूबर को होने वाले चुनाव के लिए बुधवार को सरपंच व वार्ड पंचों के नामांकन के बाद गुरुवार को नामांकन पत्रों की जांच,नाम वापसी व चुनाव चिन्ह आवंटन किये गए,रिटर्निंग अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि वार्ड संख्या 6,7,11,12,15,17,23,24 में वार्ड पंचो निर्मला देवी झंवर,मंजू देवी झंवर,चंदा देवी,नीलम,गोपाल नाई,पूनम देवी,लूणाराम,जेठी देवी का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है जिनको शपथ दिलाकर प्रमाण पत्र सौंपे गए,35 वार्डो में अब 27 वार्डो में मुकाबले के लिए 79 प्रत्याशी मैदान में है,सरपंच पद सामान्य महिला के लिए छ प्रत्याशी अनुराधा पारीक,खुशबू,ज्योति देवी,शकुन्तला,सरला,सरोज चुनावी मैदान में ताल ठोकने के लिए तैयार है,सभी सरपंच व वार्ड पंच प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए है,मुख्य बाजार स्थित गीता देवी बागड़ी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में दिनभर नाम वापसी व नामांकन पत्रों के बारे में जानकारी लेने व चुनाव चिन्ह लेने के लिए प्रत्याशियों व समर्थकों की भीड़ रही।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |