
बीकानेर के इस कॉलेज में एक साथ आए 8 स्टूडेंट आए एचआईवी पॉजिटिव!, जाने वायरल हुई पोस्ट की सच्चाई





बीकानेर के इस कॉलेज में एक साथ आए 8 स्टूडेंट आए एचआईवी पॉजिटिव!, जाने वायरल हुई पोस्ट की सच्चाई
बीकानेर मेडिकल कॉलेज में एक साथ आए 8 स्टूडेंट आए एचआईवी पॉजिटिव?, जाने वायरल हुई पोस्ट की सच्चाई
बीकानेर। बीकानेर मेडिकल कॉलेज में एक साथ 8 स्टूडेंट एचआईवी पॉजिटिव होने का एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें बताया गया कि कॉलेज में 8 बच्चे एचआईवी पॉजिटिव है। इसको लेकर पूरे मेडिकल कॉलेज में हडक़ंप मचा हुआ है बताया गया कि लडक़ों ने एक कॉलगर्ल को बुलाया था। इसको लेकर एक युवक ने एक्स पर (टूविटर) पर एक पोस्ट डाली है जिसमें ये
लिखा हुआ है। जब खुलासा ने इस पोस्ट की तह तक गई और इस बारे में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य से बात की तो उन्होंने कहा ऐसी कोई घटना नहीं है ये एकदम फेक पोस्ट है। इसकी जानकारी ले जा रही है ये पोस्ट किसी तरह से एक्स पर पोस्ट की गई है।
इसमें मामले में कोई सच्चाई नहीं है ये पोस्ट बिल्कुल फेक है ऐसी कोई घटना मेडिकल कॉलेज में नहीं हुई है।
डॉ. गुंजन सोनी
मेडिकल कॉलेज प्राचार्य
खुलासा न्यूज इस पोस्ट को प्रमाणित नहीं करता है जिस युवक ने इस पोस्ट को एक्स पर डाली है उसका स्क्रीनशॉट हमारे पास है


