
ब्रेकिंग: पीबीएम के 8 रेजिडेंट डॉक्टर्स को किया होम आइसोलेट में, जानिए कब आएगी कोरोना रिपोर्ट






खुलासा न्यूज, बीकानेर। कोरोना ने कोरोना कर्मवीर चिकित्सक को अपनी चपेट में लेने के बाद
स्वास्थ्य विभाग में खलबली सी मची हुई है। कल चपेट में आए एसपी मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। पॉजिटिव रेजिडेंट डॉक्टर के संपर्क में आने वाले 8 रेजिडेंट डॉक्टर्स को होम आइसोलेट किया है। अब इन सभी डॉक्टर्स का कल सुबह सैंपल लिया जाएगा और कल शाम को कोरोना जांच रिपोर्ट आएगी।
बता दें कि अब बीकानेर में कोरोना मरीजों की संख्या 114 हो गई है । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि रेजिडेंट चिकित्सक चपेट में आया है। रेजिडेंट चिकित्सक पीबीएम अस्पताल के मेडिसिन विभाग का है और वह कोरोना वार्ड में ड्यूटी कर रहा था। एसपी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ शतानसिंह राठौड ने बताया कि रेजिडेंट डॉक्टर को सुपर स्पेशिलयिटी सेंटर में भर्ती किया गया है।


