
ट्रक ने सवारी टेम्पो को मारी टक्कर में 8 जने घायल, महिला सहित 2 को किया रैफर





नागौर। जिले के लाडनू शहर के नजदीक मेगा हाइवे पर शनिवार को हुए सडक़ हादसे में 8 लोग घायल हो गए। एक महिला सहित 2 गंभीर घायलों को हायर सेंटर रैफर किया गया है। मेगा हाइवे पर जायका होटल के पास ट्रक ने सवारी टेम्पो को टक्कर मार दी। हादसे के बाद आस-पास के लोगों ने दौडक़र रेस्क्यू शुरू करते हुए घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सुचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की सहायता से सभी घायलों को लाडनू शहर के सरकारी हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स ने प्राइमरी ट्रीटमेंट करते हुए एक महिला सहित 2 घायलों को हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया है। वहीं बाकी घायलों का इलाज चल रहा है।लाडनू शहर के नजदीक मेगा हाइवे पर जायका होटल के पास शनिवार को सुजानगढ़ की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने लाडनू से सुजानगढ़ जा रहे एक सवारी टेम्पो को टक्कर मार दी। जहां एक्सीडेंट हुआ है वहां एक ब्लाइंड मोड़ है और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इसी ब्लाइंड मोड़ के चलते ये हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि पूर्व में भी यहां एक्सीडेंट हो चुके है।
इस हादसे में साहिल (11), भागीरथ पुत्र भंवरलाल निवासी कुसुम्बी (24), मुराद पुत्र लादू खान निवासी लाडनू (50), शारदा पत्नी ओमाराम निवासी बल्दू (25), अजय पुत्र ओमाराम निवासी बल्दू (6), रणजीत सिंह पुत्र सूर्यमल सिंह निवासी मालगांव (65), विक्रम पुत्र रिछपाल सिंह निवासी निंबीजोधा (44) और ओमप्रकाश पुत्र नत्थाराम निवासी बीदासर (40) घायल हो गए। इनमे से शारदा और रणजीतसिंह को रैफर किया गया है।


