बाड़मेर- हरिद्वार-ऋषिकेश समेत ८ जोड़ी ट्रेनें रद्द:१४ से २७ फरवरी तक ट्रेनें होगी प्रभावित,

बाड़मेर- हरिद्वार-ऋषिकेश समेत ८ जोड़ी ट्रेनें रद्द:१४ से २७ फरवरी तक ट्रेनें होगी प्रभावित,

मेड़ता रोड जंक्शन से खारिया खंगार रेलवे स्टेशनों के बीच डबल लाइन बिछाने का काम शुरू हो गया है। इस दौरान उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल से चलने व गुजरने वाली 27 जोड़ी ट्रेनें प्रभावित होंगी। आठ जोड़ी गाड़ियां पूरी तरह से रद्द रहेंगी। जिसमें बाड़मेर -हरिद्वार- ऋषिकेश-बाड़मेर ट्रेन भी शामिल हैं।

रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार फुलेरा से राइकाबाग जंक्शन तक रेल दोहरीकरण कार्य के तहत डेगाना – मेड़तारोड जंक्शन रेल खण्ड के बीच कार्य पूरा होने के पश्चात अब मेड़तारोड जंक्शन से खारिया खंगार स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य शुरू किया गया है। इस वजह से आठ जोड़ी रेल सेवाओं को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है। जबकि दस जोड़ी रेल सेवाओं को आंशिक रद्द करने के साथ ही नौ जोड़ी ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जाएगा। दोहरीकरण कार्य के तहत नॉन इंटरलॉकिंग कार्य 27 फरवरी तक चलेगा ।

मेड़ता रोड से खारिया खंगार स्टेशनों के बीच 27 किलोमीटर की दूरी है तथा इनके बीच जोगीमगरा व गोटन स्टेशन आते हैं। दोहरीकरण कार्य से इस खंड पर क्रॉसिंग में लगने वाले समय में बचत होगी और यात्रियों को गंतव्य स्थल पर पहुंचने में सुविधा मिलेगी ।

रेलवे ने यात्रियों से अपनी यात्रा प्रारंभ करने से पहले अपने गाड़ी की स्थिति हेल्पलाइन नंबर 139 या अधिकृत वेबसाइट से जांचने को कहा है।

रद्द की गई रेल सेवाएं
● रेल सेवा 14823/24 जोधपुर-रेवाडी एक्सप्रेस, प्रतिदिन दिनांक 17 से 26 फरवरी(10 ट्रिप)
● रेलसेवा 14813 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस, प्रतिदिन दिनांक 13 से 25 फरवरी(13 ट्रिप)
● रेल सेवा 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस प्रतिदिन, दिनांक 14 से 26 फरवरी (13 ट्रिप)
● रेल सेवा 22737 सिकन्दराबाद-हिसार सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक मंगल,बुध दिनांक 15,16 व 22 फरवरी (03 ट्रिप)
● रेल सेवा 22738 हिसार-सिकन्दराबाद सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक
दिनांक 18,20 व 25 फरवरी (03 ट्रिप)
● रेल सेवा 14887 ऋषिकेश -बाड़मेर एक्सप्रेस प्रतिदिन,
दिनांक 18 से 25 फरवरी तक (08 ट्रिप)
●रेल सेवा 14888 बाडमेर-ऋषिकेश प्रतिदिन , दिनांक 17 से 25 फरवरी(08 ट्रिप)

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |