प्रदेश में बनेंगी 8 नई जिला-परिषदें, सीएम ने दी मंजूरी, अब प्रदेश में 41 जिला प्रमुख होंगे, पढ़ें खबर

प्रदेश में बनेंगी 8 नई जिला-परिषदें, सीएम ने दी मंजूरी, अब प्रदेश में 41 जिला प्रमुख होंगे, पढ़ें खबर

खुलासा न्यूज नेटवर्क। प्रदेश में गहलोत राज के जिले खत्म करने बाद 8 नए जिलों के हिसाब से सरकार ने प्रशासनिक ढांचे को नए सिरे से तैयार करना शुरू कर दिया है। 8 नए जिलों में जिला परिषदों का गठन होगा। सीएम भजनलाल शर्मा ने नए बने 8 जिलों में जिला परिषद बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। 8 नए जिलों बालोतरा, डीडवाना, फलौदी, सलूंबर, खैरथल-तिजारा, डीग, कोटपूतली-बहरोड और ब्यावर में नई जिला परिषद बनेंगी।

अप्रैल तक होगा काम पूरा

8 नए जिलों और 12 प्रभावित जिलों के कलक्टर पंचायत समितियों, ग्राम पंचायतों के आधार पर जिला परिषद के गठन और पुनर्गठन का प्रस्ताव तैयार करेंगे। कलेक्टरों के इन प्रस्तावों को सार्वजनिक करने के बाद एक माह में आपत्तियां मांगी जाएंगी, जिनके निस्तारण के बाद प्रस्तावों को राज्य सरकार को भेजा जाएगा। इन प्रस्तावों के परीक्षण के बाद नई जिला परिषदों के गठन की अधिसूचना जारी होगी। अप्रैल तक यह काम पूरा होगा।

बता दें कि गहलोत सरकार ने प्रदेश में 17 नए जिले और 3 संभाग बने थे, लेकिन नए जिलों में जिला परिषदों का गठन नहीं किया। हाल ही में सरकार ने गहलोत राज के 17 में से 9 जिलों को खत्म करके 8 जिले बरकरार रखे। बचे हुए जिलों में अब जिला परिषदों के गठन का फैसला किया है। प्रदेश में अभी तक 33 जिला परिषद हैं, अब 41 जिला परिषद हो जाएंगी। इससे जिला प्रमुख के पद भी 41 हो जाएंगे। आगे जब पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव होंगे तो 41 जिला परिषदों में 41 जिला प्रमुखों के पद होंगे।

Join Whatsapp 26