
भजनलाल सरकार के वो 8 अहम फैसले, जिनसे राजस्थान के लाखों युवाओं को मिला सीधा फायदा




भजनलाल सरकार के वो 8 अहम फैसले, जिनसे राजस्थान के लाखों युवाओं को मिला सीधा फायदा
जयपुर। राजस्थान में बीजेपी सरकार का दूसरा साल पूरा होने जा रहा है। 15 दिसंबर को सरकार की दूसरी वर्षगांठ हैं। भजनलाल सरकार की उपलब्धियों, फ्लेगशिप योजनाओं और बजट घोषणाओं के प्रचार-प्रसार के लिए 200 विधानसभा क्षेत्रों में 200 विकास रथ पहुंचेंगे।
2 साल में राजस्थान सरकार का युवा वर्ग पर विशेष फोकस रहा है। भजनलाल सरकार ने युवाओं के हित में कई अहम फैसले लिए, जिनका सीधा फायदा प्रदेश लाखों युवाओं को मिला। सरकार की मानें तो आने वाले वर्षों में युवाओं के लिए रोजगार, कौशल विकास और शिक्षा से जुड़े अवसरों को और मजबूत किया जाएगा। बेस्ट फोकस कीवर्ड अंग्रेजी
- पेपर लीक पर लगाम
राजस्थान में एसआईटी गठन के बाद से अब तक 296 परीक्षाएं आयोजित हुई। अच्छी बात ये रही कि एक भी परीक्षा का पेपर लीक नहीं हुआ। पेपर लीक गिरोह और नकल माफिया के खिलाफ कार्रवाई कर एसआईटी ने प्रदेश में परीक्षा प्रणाली को सुरक्षित बनाया। एसओजी ने 138 एफआईआर दर्ज की और कुल 394 आरोपियों को गिरफ्तार किया। एसआई पेपर लीक मामले में सबसे ज्यादा 132 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई। जिनमें 61 ट्रेनी और 6 चयनित सहित 67 उप निरीक्षक भी शामिल हैं।




