
फसल में यूरिया का घोल पीने से 8 पशुओं की मौत, आधे दर्जन घायल






बीकानेर। मंगलवार सुबह एक अमंगल खबर क्षेत्र के गांव ठुकरियासर से आ रही हैं। यहाँ एक पशुपालक के खेत मे फसल में देने के लिए तैयार किये गए यूरिया के घोल में से पानी पीने से 8 पशु मर गए हैं और 5-6 गम्भीर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार किसान हेमाराम पुत्र किशनाराम गोदारा अपने ट्यूबवेल पर खेती के साथ पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए करीब 15 दिन पहले ही 16 बकरियां खरीद कर लाया था। सोमवार रात को हेमाराम के खेत पर फसल में पानी के साथ यूरिया देने के लिए यूरिया पानी मे घोल कर रखी गई थी। रात को लाइट आने पर सिंचाई के पानी मे यूरिया का मिश्रण शुरू भी कर दिया गया लेकिन 1 घंटे बाद लाइट जाने के कारण वह घोल पूरा खत्म नही हुआ व पुनः लाइट आने पर सिंचाई में देने के लिए डिग्गी के पास ही रखा छोड़ दिया गया। मंगलवार सुबह बकरियों को घूमने के लिए खोला गया तो बकरियों ने यह घोल पानी के रूप में पी लिया। यूरिया पीने के कुछ समय मे ही बकरियां छटपटाने कर गिरने लगी तो किसान परिवार ने उन्हें संभाला। मौके पर निजी पशु चिकित्सक को बुलाया गया व प्राथमिक उपचार भी दिया गया। लेकिन तब तक 8 बकरियों ने दम तोड़ दिया व 5-6 की स्थिति गम्भीर है। मौके पर गांव के युवा धर्माराम मेघवाल एवं अन्य ग्रामीण भी पहुंचे व किसान परिवार को मुआवजा दिलवाने की मांग की है।


