Gold Silver

8/9/2022: लूणकरणसर इलाक़े से जुड़ी दो खबरें एक नज़र में जानिए

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। लूणकरणसर तहसील के पिपेरा गांव में महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा। राजू नाथ ने बताया गुरु गोरखनाथ की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। यात्रा में सरपंच प्रतिनिधि और पंचायत समिति सदस्य भी शामिल थे। शाम को जागरण का कार्यक्रम और प्रसादी का कार्यक्रम भी है।

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। उपखंड अधिकारी संजीव कुमार वर्मा ने खीयेरा और खोखराणा विद्यालयों और मिड डे मील का निरीक्षण किया। उपखंड अधिकारी ने स्कूलों के भोजन प्रणाली को देखा साफ सफाई की व्यवस्था देखी साथ में स्कूल की कक्षाओं में जाकर उनके अध्ययन के बारे में जानकारी ली छात्रों से संवाद भी किया। स्कूलों के रिकॉर्ड को भी अवलोकन किया अध्यापक से संवाद किया और पूछा स्कूल में किसी चीज की अगर कमी है तो बताएं। इस मौके पर उनके साथ टीए महेंद्र सिंह थे।

Join Whatsapp 26