8वीं में C ग्रेड आई, स्टूडेंट ने सुसाइड किया:लिखा- सॉरी भैया-भाभी

8वीं में C ग्रेड आई, स्टूडेंट ने सुसाइड किया:लिखा- सॉरी भैया-भाभी

खराब रिजल्ट से तनाव में आकर भरतपुर में 14 साल की स्टूडेंट चंचल ने सुसाइड कर लिया। चंचल की 8वीं क्लास में C ग्रेड आई थी। चंचल ने सुसाइड नोट में लिखा- रिजल्ट के कारण मैं मरने जा रही हूं, सॉरी भैया-भाभी।

सुहारी गांव निवासी बच्ची के पिता बदरिया ने बताया कि चंचल ने 8वीं क्लास के पेपर दिए थे। गांव के ही आदर्श उच्च माध्यमिक स्कूल में पढ़ती थी। बुधवार दोपहर को 8वीं क्लास का रिजल्ट आया तो गांव के बच्चे मोबाइल पर रिजल्ट देखने लगे। चंचल भी अपना रिजल्ट देखने के लिए गई थी। उसे पता लगा कि उसने C ग्रेड हासिल की है, इससे वह निराश हो गई।चंचल घर आई, घर में छोटे भाई-बहन थे। इसलिए वह पड़ोस में रहने वाले पुलिसकर्मी सुनील के घर चली गई। सुनील अक्सर बाहर रहते हैं। सुनील की पत्नी घर में नहीं थी। वह बाहर जाती है तो चंचल को ही घर की चाबी देकर दे जाती थी। सुनील की पत्नी ने घर लौटकर देखा तो कमरा खुला हुआ था। चंचल का शव फंदे से लटका हुआ था। सुसाइड नोट भी मिला। जैसे ही परिजनों को चंचल के फंदा लगाने का पता लगा तो वे सुनील के घर पहुंचे और शव को नीचे उतारा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |