78 पॉजिटिव मरीज आए इन इलाकों से

78 पॉजिटिव मरीज आए इन इलाकों से

बीकानेर। बुधवार को पहली रिपोर्ट में 78 पॉजिटिव मरीज सामने आए सीएमएचओं ने बताया कि शहर के इन क्षेत्र से आए पॉजिटिव मरीज आए जस्सूसर गेट के बाहर, लखोटियों के चौक से 10, ढढ्ढों का चौक, उस्ता बारी 2, हमालों की बारी, सिंगियों का चौक, खजांची मौहल्ला, बोथरा मोहल्ला, पाबूबारी, नोखा, शांति होटल 2, हनुमान हत्था, गांधी नगर, मार्डन मार्केट, फड़बाजार, जेएनवी, जवाहर स्कूल के पास से 2, रोडवेज बस स्टैण्ड के पीछे, वैद्य मघाराम कॉलोनी, मुरलीधर व्यास कॉलोनी 4, चौपड़ा कटला, सब्जी मंडी माजिसा गली, स्वामी मौहल्ला, गुड़ा कोलायत, राणीसर बास, आचार्य का चौक 3, प्रकाश चित्र के पीछे, बंदरा बास हरिजन बस्ती, पुरानी गिन्नणी, कुंभरों का मौहल्ला, सिटी लाइट गली जोशीवाड़ा 2, पानी टंकी के पास मुरलीधर, संगलापुरा, लालगुफा, सिटी कोतवाली के पास 5, मुक्ता प्रसाद नगर 2, नई सब्जी मंडी पूगल रोड से 3, बाबा रामेदव के पास, गुरुद्वार के पास 2, बीदासर बारी के बाहर, पवन पुरी, शेखों का मौहल्ला, शास्त्री नगर, रानी बाजार, पीजी अस्पताल, करणीसर लूणकरनसर, खाजूवाला आदि क्षेत्र से आए है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |