
बीकानेर: डीएसटी और कोलायत थाना की संयुक्त कार्रवाई में 78 किलो डोडा पोस्त बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार




बीकानेर: डीएसटी और कोलायत थाना की संयुक्त कार्रवाई में 78 किलो डोडा पोस्त बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले में नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। डीएसटी टीम और कोलायत थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 78 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया है। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान बजरंग पुत्र बीरबल राम बिश्नोई, निवासी चक विजयसिंहपुरा, थाना कोलायत के रूप में हुई है। आरोपी से बरामद डोडा पोस्त को पुलिस ने जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल लखविंदर सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
डीएसटी टीम और कोलायत पुलिस ने सूचना के आधार पर दबिश देकर यह सफलता हासिल की। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान के तहत की गई है। आरोपी से पूछताछ में यह पता लगाया जा रहा है कि डोडा पोस्त कहां से लाया गया और कहां सप्लाई होना था।




