
78 न्यायिक अधिकारियों के तबादले, पवन कुमार कल्ला को लगाया एडीजे नंबर 6 बीकानेर





खुलासा न्यूज, बीकानेर। 78 न्यायिक अधिकारियों के तबादले किए गए है। हाईकोर्ट रजिस्टार जनरल ने आदेश जारी किए है। मोहित भटनागर को प्रिंटिंग स्टेशनरी एवं गबन केसेज कोर्ट जयपुर जिला, पवन कुमार कल्ला को एडीजे नंबर 6 बीकानेर, नीरज कुमार भारद्वाज को एडीजे निवाई टोंक, ललित शर्मा को एडीजे नंबर दो बूंदी, राकेश रामावत को एडीजे बांसवाड़ा लगाया गया है। हाईकोर्ट रजिस्टार जनरल ने आदेश जारी किए है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |