
समारोह पूर्वक मनाया गया 76 वां गणतंत्र दिवस






समारोह पूर्वक मनाया गया 76 वां गणतंत्र दिवस
खुलासा न्यूज़। बीकानेर मे डागा चौक स्थित Elixir Internation School मे आज76 वां गणतंत्र दिवस रविवार को समारोह पूर्वक मनाया गया। समारोह मे मुख्य अतिथि स्कूल प्रधानाध्यापक श्रीमती विजयलक्ष्मी आचार्य शाला व्यवस्थापक श्री शिव कुमार बिस्सा ने ध्वजारोहण किया। शांति के प्रतीक सफ़ेद कबूतर और रंग बिरंगे गुब्बारे हवा मे छोड़कर डायरेक्टर शैलेश तिवाड़ी और शाला संचालक ओम प्रकाश पारीक ने खुशहाली, समृद्धि और समरसता का संदेश दिया।
ध्वजारोहण के पश्चात अथितियों ने परेड (पी. टी.) का निरिक्षण किया। शाला व्यवस्थापक श्री शिव कुमार बिस्सा ने वीर शहीदो को नमन कर सभी को 76वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें दी। प्रधानाध्यापिका श्रीमति विजयलक्ष्मी ने क़हा की दुनिया के सफलतम लोकतंत्र के रूप मे आज हम अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहे है।
शाला संचालक ओम प्रकाश पारीक ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें देते हुवे कहा की आज पूरी दुनिया भारत और भारतियो की क्षमता का लोहा मान रही है। शहीदो और संविधान निर्माताओ के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। शाला डायरेक्ट ने अपने अध्यक्षीय भाषण मे शाला के बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किये गए शानदार कार्यक्रमों के लिए बच्चों और शाला शिक्षक और शिक्षिकाओं का आभार जताया।
बच्चों ने आज के कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुतियाँ दी। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई तत्पचात बच्चों ने पी टी का शानदार प्रदर्शन किया साथ ही छोटे छोटे बच्चों ने विभिन्न वेशभूषा का प्रदर्शन किया। छोटे बच्चो के लिए तिरंगा ध्वज बनाओ
प्रतियोगिता रखी गई और देश भक्ति गीतों की अंतराक्षी प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया जिसमे प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे बच्चों को पुरस्कार वितरण किये गए।
WE Are Foundation के द्वारा मुक्ता प्रसाद ऑफिस ब्रांच पर मनाया गया 76 वाँ गणतंत्र दिवस
We Are Foundation के फाउंडर डायरेक्टर चेयरमैन अर्चना सक्सेना निर्देशानुसार व जॉइंट सेक्रेटरी अंजू भाटी के नेतृत्व में 76वा गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुक्ता प्रसाद ऑफिस ब्रांच जो महिलाएं सेंटर पर प्रशिक्षण चल रहा है उन महिलाओं के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया फाउंडर अर्चना सक्सेना ने कहा कि हम संकल्प लें कि हम देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा के साथ पालन करेंगे। देश की अखंडता और एकता को बनाए रखने की दिशा में काम करेंगे। अपने साथ दूसरे के अधिकारों का भी ध्यान रखेंगे। अंजू भाटी ने कहा कि जनवरी का दिन हर भारतीय के लिए गर्व का दिन होता है. इस दिन भारत का संविधान लागू हुआ था, जिस से देश एक सशक्त लोक तंत्र बना सचिव सुनील जी भाटी ने संबोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस भारत का गौरवशाली पर्व है, जो हर भारतवासी को देशभक्ति, एकता और संविधान के प्रति सम्मान का संदेश देता है इस पर्व को हर देश की नागरिक को बहुत ही धूमधाम से बनाना चाहिए सांस्कृतिक कार्यक्रम में देशभक्ति गीत भी गाए और सभी बच्चों को गिफ्ट वितरित किए गए
इस अवसर पर अर्चना सक्सेना, सुनील भाटी ,गीता रामचंदानी,अंजू भाटी, अमित मित्तल खुशी स्वामी चित्रा स्वामी, मोनिका,पूनम नरूका, दिव्या वर्मा, उषा देवी, तबस्सुम आदि उपस्थित रहे


