76 एमओयू किए चिन्हित, एक हजार 46 करोड़ रुपए का होगा निवेश, तीन हजार 981 लोगों को मिलेगा रोजगार, पढ़ें खबर

76 एमओयू किए चिन्हित, एक हजार 46 करोड़ रुपए का होगा निवेश, तीन हजार 981 लोगों को मिलेगा रोजगार, पढ़ें खबर

खुलासा न्यूज, बीकानेर। राइजिंग राजस्थान की जिला स्तरीय समिट के लिए अब तक 76 एमओयू चिन्हित किए गए हैं। इनके माध्यम से 1 हजार 46 करोड रुपए निवेश होंगे तथा 3 हजार 981 लोगों को रोजगार मिलेगा। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा ने बताया कि जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने इसकी तैयारियों के बारे में जाना। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 9 से 11 दिसंबर तक जयपुर में आयोजित होगी। इससे पहले 13 नवंबर को जिला स्तरीय समिट का आयोजन होगा। यह आयोजन लक्ष्मी निवास पैलेस में होगा। इसके लिए अधिक से अधिक निवेशकों से समन्वय स्थापित करने तथा जिले में और अधिक निवेश लाने के प्रयास करने के लिए निर्देशित किया। जिले में सोलर क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं के मद्देनजर इस दिशा में विशेष प्रयास करने के लिए कहा। साथ ही पर्यटन, खासकर ग्रामीण क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए टूरिज्म पॉलिसी आधारित कार्यशाला करने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय समिट के दौरान विभिन्न क्षेत्रों की 21 पॉलिसियां लांच होंगी। जो निवेशकों के लिए लाभदायक होंगी। जिला स्तरीय समिट से पूर्व जिला, उपखंड, तहसील, नगर निकायों एवं यूआईटी स्तर पर लंबित भू-रूपांतरण और भू-आवंटन के प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।
इस दौरान नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, नगर विकास न्यास सचिव डॉ अपर्णा गुप्ता, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया, गोपी किसन गहलोत, वीरेंद्र किराडू, जय सेठिया सहित रीको, खान, पर्यटन विभाग के अधिकारी और उद्यमी मौजूद रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |