
वर्ल्डवाइड 750 करोड़ पार हुई एनिमल:12वें दिन वर्ल्डवाइड 19.75 करोड़ कमाए, आज बन सकती है सबसे ज्यादा कमाई करने वाली छठी हिंदी फिल्म







रणबीर कपूर स्टारर एनिमल ने रिलीज के 12वें दिन वर्ल्डवाइड 19 करोड़ 75 लाख रुपए का कलेक्शन किया है। अब इस फिल्म का टोटल कलेक्शन 757 करोड़ 73 लाख रुपए हो चुका है।
फिल्म अगर बुधवार को वर्ल्ड वाइड 16 करोड़ रुपए और कमा लेगी तो यह आमिर खान की ‘PK’ का रिकॉर्ड तोड़ देगी। इसके साथ ही यह दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों की लिस्ट में छठे नंबर पर पहुंच जाएगी।

दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप-10 हिंदी फिल्में
- दंगल – 1968.03 करोड़
- जवान- 1148.32 करोड़
- पठान- 1050.3 करोड़
- बजरंगी भाईजान- 918.18 करोड़
- सीक्रेट सुपरस्टार- 875.78 करोड़
- पीके- 769.89 करोड़
- एनिमल- 757.73 करोड़*
- गदर- 2- 691.08
- सुल्तान- 614.49
- संजू- 586.85

देशभर में दूसरे मंगलवार को कमाए 13 करोड़
इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk की मानें तो एनिमल ने 12वें दिन देशभर में 13 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। अब इसका टोटल डोमेस्टिक कलेक्शन 458.12 करोड़ रुपए हो चुका है। हिंदी वर्जन में मंगलवार को फिल्म की ऑक्यूपेंसी 19.86% रही।
भले ही फिल्म के कलेक्शन में दूसरे रविवार के बाद से गिरावट देखने को मिली है पर अपने दूसरे हफ्ते के वीक डेज में इतनी कमाई करना भी बहुत बड़ी बात है।

कनाडा में दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनी
वहीं भारत के अलावा फिल्म ओवरसीज मार्केट में भी जोरदार कमाई कर रही है। फिल्म ने 12 दिनों में कनाडा में 5.28 मिलियन डॉलर (44 करोड़ रुपए) का कलेक्शन कर लिया है। इसके साथ ही फिल्म कनाडा में ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शाहरुख की ‘जवान’ को पीछे छोड़कर दूसरे नंबर पर आ गई है। ‘जवान’ ने कनाडा में 5.27 मिलियन डॉलर का बिजनेस किया था।
इस लिस्ट में टॉप पर है ‘पठान’
अब ‘एनिमल’ कनाडा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी भारतीय फिल्म बन चुकी है। इस लिस्ट में टॉप पर शाहरुख की ‘पठान’ है, जिसने 6 मिलियन डॉलर (50 करोड़ रुपए से ज्यादा) का बिजनेस किया था।

12 दिनों में एनिमल ने तोड़े ये रिकॉर्ड्स
फिल्म ने बीते 12 दिनों में कमाई के कई रिकॉर्ड्स तोड़े हैं। डालिए इन रिकॉर्ड्स पर एक नजर…
- एनिमल दूसरे वीकेंड पर सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है।
- यह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ‘A’ रेटेड फिल्म भी है।
- सेकेंड फ्राइड पर सबसे ज्यादा कमाई (21.56 करोड़) करने वाली हिंदी फिल्म रुपए की कमाई की।
- यह फिल्म खुद रणबीर के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है।
- पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बनी।
- पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली नॉन-हॉलिडे रिलीज फिल्म बनी।
- किसी और फिल्म से क्लैश होकर भी पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा करने वाली फिल्म बनी।

मेकर्स ने रिलीज किया ‘जमाल कुडू’ सॉन्ग
वहीं फिल्म के मेकर्स ने बुधवार को सोशल मीडिया पर फेमस ‘जमाल कुडू’ सॉन्ग रिलीज कर दिया है। इसे 20 मिनट में ही 200k व्यूज मिल चुके हैं। फिल्म की रिलीज के बाद से यह गाना काफी चर्चा में है। हाल ही में बॉबी ने एक इंटरव्यू में बताया कि गाने में यह डांस स्टेप उनका ही आइडिया था।

60 करोड़ पार हुआ सैम बहादुर का कलेक्शन
दूसरी तरफ एनिमल के साथ क्लैश हुई विक्की कौशल स्टारर ‘सैम बहादुर’ ने 12वें दिन इंडिया में 2 करोड़ 40 लाख रुपए कमाए। फिल्म का टोटल इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 61 करोड़ रुपए हो चुका है। सैम ने भी अपने दूसरे वीकेंड में 17 करोड़ 75 लाख रुपए की कमाई करके अच्छा जम्प लिया था।


