Gold Silver

25 से 27 मई तक राजस्थान का 75 फीसदी हिस्सा भीषण गर्मी की चपेट में रहेगा

खुलासा न्यूज नेटवर्क। राजस्थान में नौतपा की शुरुआत 25 मई से होगी। इससे पहले ही प्रदेश भीषण गर्मी और लू की चपेट में है। आज भी गर्मी के कारण पाली में मां-बेटे की मौत हो गई। इसी तरह जयपुर, बालोतरा और कोटा में भी तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं बालोतरा के नाहटा हॉस्पिटल में एक के बाद एक गर्मी से अचेत होकर पहुंचे लोगों को पानी और बर्फ से नहलाया गया। प्रदेश में अब तक 12 की मौत हो चुकी है। इधर, शुक्रवार को भी गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ा। प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान फलौदी का 49 डिग्री रहा। जबकि बाड़मेर और जैसलमेर का तापमान 48 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया। बीते दो दिन में प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 12 लोग लू और गर्मी के कारण दम तोड़ चुके हैं। मई के आखिरी सप्ताह से पहले ही पारा 50 डिग्री के करीब है। इधर, एसीएस शुभ्रा सिंह ने प्रदेश में लू-गर्मी से हुई मौतों की जांच के आदेश दिए हैं। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार गर्मी के इस प्रकोप से अगले कुछ दिन तक राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। 25 से 27 मई तक राजस्थान का 75 फीसदी हिस्सा भीषण गर्मी की चपेट में रहेगा। इस दौरान अधिकांश शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर दर्ज हो सकता है।

Join Whatsapp 26