नए साल में 75 दिन विवाह, जनवरी माह में 10 दिन है विवाह मुहूर्त, 16 जनवरी से होंगे शुभ कार्य

नए साल में 75 दिन विवाह, जनवरी माह में 10 दिन है विवाह मुहूर्त, 16 जनवरी से होंगे शुभ कार्य

नए साल में 75 दिन विवाह, जनवरी माह में 10 दिन है विवाह मुहूर्त, 16 जनवरी से होंगे शुभ कार्य
बीकानेर। मलमास की वजह से फिलहाल विवाह समारोहों पर विराम लगा हुआ है। सूर्यदेव के मकर राशि में परिभ्रमण के बाद 16 जनवरी से एक बार फिर विवाह की शहनाइयों की गूंज सुनाई देने लगेगी। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार नए वर्ष में इस बार विवाह के लिए 75 दिन शुभ मुहूर्त हैं। जबकि मलमास व चातुर्मास को मिलाकर करीब 6 महीनों तक विवाह समारोह नहीं होंगे। वर्ष 2025 में सबसे ज्यादा 16 विवाह मुहूर्त मई में हैं। जबकि दिसंबर में सबसे कम तीन विवाह मुहूर्त हैं। मलमास की समाप्ति के बाद जनवरी में 10 दिन तक विवाह समारोह होंगे।
दो माह मुहूर्त नहीं
फिलहाल सूर्य देव धनु राशि में हैं। इस वजह से 14 जनवरी को मकर संक्रमण तक मलमास रहेगा। वहीं सूर्य देव 14 मार्च को मीन राशि में गोचर करेंगे। अत: 14 मार्च से लेकर 14 अप्रेल तक खरमास रहेगा। दिसंबर के अंत में फिर 15 दिन मलमास के रहेंगे। इस तरह से वर्ष में करीब दो माह मलमास के चलते विवाह नहीं होंगे।
मई में सर्वाधिक मुहूर्त
पंडित अशोक व्यास के अनुसार नए साल के जनवरी में 10 दिन, फरवरी में 14 दिन, मार्च में पांच दिन, अप्रेल में नौ दिन, मई में 16 दिन व जून में पांच दिन शादी-विवाह का अच्छा मुहूर्त है। इसके बाद जुलाई, अगस्त, सितंबर व अक्टूबर में विवाह का कोई मुहूर्त नहीं है। इन माहों में भगवान विष्णु शयन में चले जाएंगे। जबकि, नवंबर में 13 दिन व दिसंबर में तीन दिन विवाह के शुभ मुहूर्त हैं।
वर्ष 2025 में विवाह मुहूर्त
जनवरी 16, 17, 18, 19, 20, 21, 23, 24, 26 और 27 जनवरी। फरवरी : 2, 3, 6, 7, 12, 13, 14, 15, 16, 18, 19, 21, 23 और 25 फरवरी। मार्च 1, 2, 6, 7 और 12 मार्च। अप्रेल 14, 16, 18, 19, 20, 21, 25, 29 और 30 अप्रैल। मई 1, 5, 6, 8, 10, 14, 15, 16, 17, 18, 22, 23, 24, 27 और 28 मई। जून : 2, 4, 5, 7 और 8 जून। नवंबर 2, 3, 6, 8, 12, 13, 16, 17, 18, 21, 22, 23, 25 और 30 नवंबर। दिसंबर 4, 5 और 6 दिसंबर।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |