74 साल का बुजुर्ग मिला कोरोना पॉजिटिव, सांस में तकलीफ होने पर जांच करवाने पर मिला संक्रमित - Khulasa Online 74 साल का बुजुर्ग मिला कोरोना पॉजिटिव, सांस में तकलीफ होने पर जांच करवाने पर मिला संक्रमित - Khulasa Online

74 साल का बुजुर्ग मिला कोरोना पॉजिटिव, सांस में तकलीफ होने पर जांच करवाने पर मिला संक्रमित

चूरू में 97 दिन बाद एक बार कोरोना का केस मिला है। रतनगढ़ के 74 साल के बुजुर्ग को सांस में तकलीफ होने पर जोधपुर एम्स में भर्ती करवाया गया था। तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर जांच करने पर पॉजिटिव मिला। स्वास्थ्य विभाग संपर्क में आए लोगों के सैंपल लेगा।

सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि पॉजिटिव मिला बुजुर्ग सिलिकोसिस से पीड़ित है। पिछले चार साल से उसका इलाज चल रहा है। सांस में तकलीफ होने पर जोधपुर एम्स में इलाज चल रहा था। कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव आने पर अब संपर्क में आए लोगों की भी जांच की जाएगी।

अगस्त के बाद अब मिला पॉजिटिव
जनवरी में 35 केस रजिस्टर्ड हुए थे। फरवरी में एक भी मरीज सामने नहीं आया। दूसरी लहर में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने लग गई। हालात खराब होने पर सरकार की ओर से सख्ती बरती गई थी। परिणाम यह रहा कि 24 अगस्त को कस्बा सांडवा में कोरोना संक्रमित अंतिम मरीज चिन्हित किया गया था। इसके बाद कोई भी नया केस सामने नहीं आया। अब 97 दिन बाद कोरोना संक्रमित मरीज मिला है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26