74 पॉजिटिव आएं इन इलाकों से

74 पॉजिटिव आएं इन इलाकों से

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में अभी आएं पॉजिटिव ग्रांधी कोलायत,गोकुल बज्जू से दो,गजनेर,रावतों की गली,एमडीवी से दो,डागा चौक से दो,समता नगर,गोगागेट,रानीबाजार,जेएनवीसी से दो,एक्सरे गली से दो,मयूर विहार,कोटगेट,जस्सूसर गेट,पवनपुरी,नायकों का मोहल्ला,गोलछों का मोहल्ला,तुलसी कुटीर के पास,फतीपुरा,जवाहर नगर से छ:,सदर थाना,सादुलगंज,नगर निगम,गांधीनगर,माजीसा बास,कोठारी अस्पातल के पीछे,रताणी व्यासों का चौक,धर्मनगर,उस्ता बारी,नत्थूसर गेट,सेटेलाईट के सामने से दो,पाबूबारी,लक्ष्मी हैरिटेज के पास से तीन,मोहता चौक से दो,एम आर होटल के पास,रामपुरा बस्ती,चित्रा आईस फैक्ट्री,चोपडा बाड़ी,ओसवाल पंचायत भवन के पास,घडसीसर रोड,भठ्ठड स्कूल के पास,जवाहर स्कूल के पीछे,किसमीदेसर,शीतला माता मंदिर के पास भीनासर,सुजानदेसर,कुम्हारों का मोहल्ला भीनासर,पाबूचौक,मान मेडिकोज,बेसिक कॉलेजे के पास से दो,जोशी आईस फेक्ट्री के पास,भठडों का चौक,बेणीसर बारी,नत्थूसर बास,उस्ता बारी,महालक्ष्मी मंदिर के पास,सींथल,जस्सूसर गेट के बाहर के मरीज शामिल है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |