Gold Silver

73 पॉजिटिव मरीज आए इन इलाकों से

खुलासा न्यूज बीकानेर। कोरोना संक्रमण का क्रम शुक्रवार को भी जारी रहा। जहां पहली रिपोर्ट में 21 पॉजिटिव मरीज आए तो दूसरी रिपोर्ट में 73 पॉजिटिव मरीज सामने आए है। डॉ. बीएल. मीणा ने पॉजिटिव मरीज इन इलाको से आए पवन पुरी, सूरतपुरा, रावतों का मौहल्ला, समता नगर से 4, सूर्य कॉलोनी, जेएनवी, राज नगर, गांधी कॉलोनी, ठंठेरों का मौहल्ला, नापासर, पुरानी पीजी हॉस्टल, लखोटियों का चौक, हनुमान हत्था 6 , गिन्नाणी, खारा, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, रानी बाजार 6, कायम नगर से 2, आरएसी बीकानेर, लालगढ़, बीकानेर, जुगल भवन के पास, कुम्भारों का मौहल्ला, बांठियां हवेली के पीछे, पुरानी लाइन गंगाशहर, तोलियासर भैरुजी मंदिर 3, भीनासर, चम्पालाल बांठिया हवेली के पास बाबा रामदेव मंदिर के पास,पुरानी लेन गंगाशहर,नगर पालिका ऑफिस के पीछे गंगाशहर,किसमीदेसर,गांधी नगर,भादाणी तलाई,सुथारों का मोहल्ला पाबूबारी,जस्सूसर गेट के अंदर से दो,सुजानदेसर,दाऊजीरोड,तेलीवाड़ा,सर्वोदय बस्ती,भठ्ठडों का चौक,ब्रह्मपुरी चौक,बांठिया चौक,पारीक चौक,स्वामी मोहल्ला,सीताराम भवन के पास से दो,जस्सूसर गेट से दो,सुथारों की गली फडबाजार,मुरलीधर व्यास नगर से चार,सुथारों की बड़ी गृुवाड़ के मरीज शामिल है।

Join Whatsapp 26