
तीन ट्रोलों में भरे थे 72 जने,पुलिस ने की कार्यवाही





बीकानेर। संभाग के हनुमानगढ़ जिले में लॉकडाउन का उल्लघंन करने पर तीन ट्रोलों को जब्त कर उनके खिलाफ धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ टाउन पुलिस ने गुजरात से लेकर हनुमानगढ़ टाउन तक अलग-अलग जगहों से बैठाए थे 72 जनों को फतेहगढ़ मोड पर लॉकडाउन की पालना के लिए लगाए गए नाके के दौरान जांच के दौरान की कार्रवाई। ट्रोलों में भरे सभी 72 जनों को टाउन के राधा स्वामी डेरे में ठहराया। जहां प्रशासन ने भोजन व ठहरने की व्यवस्था करवाई। बताया जा रहा है कि तीनों ट्रोलों के चालक पंजाब क्षेत्र के रहने वाले हैं। ये ट्रोले गुजरात, पंजाब व हरियाणा नंबर के हैं,तीनों ट्रोलों के चालकों के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में आईपीसी की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |