Gold Silver

भारत में ट्विटर ब्लू के लिए 719 रुपए:ये  कीमत अमेरिका से भी ज्यादा

 

नई दिल्ली। भारत में कुछ ट्विटर यूजर्स को गुरुवार रात ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए एपल ऐप स्टोर पर पॉप-अप मिला। इसमें ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की मासिक कीमत 719 रुपए बताई गई। हालांकि कीमत अभी भी आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आई है। ट्विटर यूजर्स ने इस बात पर हैरानी जताई की ये कीमत अमेरिका में लिए जाने वाले चार्ज से भी ज्यादा है।

अमेरिका में ब्लू सब्सक्रिप्शन की कीमत 660 रुपए
एलन मस्क ने अमेरिका में ट्विटर ब्लू की कीमत 8 डॉलर (करीब 660 रुपए) रखी है। जब उन्होंने इसकी घोषणा की थी को कहा था कि इसकी कीमत अलग-अलग देशों में उसकी पर्चेजिंग पावर के अनुसार होगी। ऐसे में माना जा रहा था कि भारत में ये सर्विस 150-200 रुपए में लॉन्च हो सकती है। लेकिन अगर एपल ऐप स्टोर पर 719 रुपए की इस कीमत पर विश्वास किया जाए, तो भारतीय यूजर्स की पर्चेंजिंग पावर से काफी ज्यादा है।

Join Whatsapp 26