70वीं जिला स्तरीय शंकरलाल हर्ष स्मृति में टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आगाज

70वीं जिला स्तरीय शंकरलाल हर्ष स्मृति में टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आगाज

खुलासा न्यूज, बीकानेर। 70वीं जिला स्तरीय शंकर लाल हर्ष स्मृति टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आज टेबल टेनिस ट्रस्ट हॉल बीकानेर में शुभारंभ हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि भंवर सिंह कांधल उपाध्यक्ष जिला टेबल टेनिस संघ, समाहरोह की अध्यक्षता सी.एम.चौधरी रिटायर चीफ इंजीनियर आईजीएनपी बीकानेर ने की। समाहरोह की विशिष्ट अतिथि डॉ सुशील गहलोत थी। समारोह के प्रारम्भ में सभी अतिथियों द्वारा शंकर लाल हर्ष की तस्स्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। समारोह के अतिथियों का भवानी सिंह अविनाश सिंह राठौड़ बृजेश सिंह सोढा वीरम देव सिंह,भुवनेश सांखला द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

आज के परिणाम इस प्रकार रहे

11 वर्ष बालक सेमीफाइनल मुकाबले में विनायक ने महेश को 3-0 से तथा ऋषभ ने अमित को 3-0 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया
फाइनल मुकाबले में ऋषभ ने विनायक को 3-0 से हराकर 11 वर्ष बालक का खिताब जीता।
11 वर्ष बालिका के सेमीफाइनल मुकाबले में मिताक्षी शर्मा ने युविका को 3-0 से तथा अर्नवी राठौड़ ने रितिका को 3-0 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया
11 वर्ष बालिका के फाइनल मुकाबले में मिताक्षी शर्मा ने अर्नवी राठौड़ को 3-0 से हराकर खिताब जीता।
13 वर्ष बालक मुकाबले में चन्द्रादित्य ने ऋषभ को,उदयवीर ने रुद्र को,पीयूष ने आदित्य को तथा वेदांत ने नैतिक को हारकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
13 वर्ष बालिका मुकाबले में बसंत कंवर ने युविका को तथा भूमिका ने मिताक्षी शर्मा को हरा कर फाइनल में प्रवेश किया।
15 वर्ष बालक मुकाबले में उदयवीर नैतिक कुशाग्र रुद्र चन्द्रादित्य पीयूष आदित्य वेदांत ने अपने मैच जीत कर अगले दौर में प्रवेश किया।
15 वर्ष बालिका मुकाबले में कृष्णा मिताक्षी भूमिका कनिष्का उषा प्रिया ओर यशु सांखला ने जीत कर अगले दौर में प्रवेश किया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |