
70 वर्षीय बुजुर्ग की वोट देने के दौरान मौत






खुलासा न्यूज,बीकानेर।
एक बुजुर्ग मतदाता की मतदान प्रक्रिया के दौरान मृत्यु हो गई है। घटना झालावाड़ की है। जहां पर कन्हैयालाल नाम के इस 70 वर्षीय मतदाता को मतदान के लिए लाया गया था। जहां उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें इलाज के लिए बकानी सामुदायिक केंद्र में लाया गया,जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। बता दें, इस बार निर्वाचन विभाग ने बुजुर्गों और अस्वस्थ लोगों को, जो मतदान केंद्र तक आ पाने में असमर्थ हैं, उन्हें घर पर ही वोट देने की सुविधा उपलब्ध करवाई गई।


