70 व​र्षिय ठेला संचालक अचानक जमीन पर गिरा और हार्ट अटैक आने से हुई मौत

70 व​र्षिय ठेला संचालक अचानक जमीन पर गिरा और हार्ट अटैक आने से हुई मौत

उदयपुर।। नगर निगम द्वारा अतिक्रमण की सख्त कार्रवाई से एक ठेला संचालक इतना सदमे में आ गया और उसकी हार्ट अटैक से मौके पर ही मौत हो गई। घटना श​निवार को पटेल सर्कल की है। जब नगर निगम की टीम आसपास खड़े ठेलों के अतिक्रमण को हटाने के लिए पहुंची। यहां ठेला संचालकों को नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारियों ने धमकाते हुए खदेड़ना शुरू किया। फल का ठेला लगाए हुए 70 वर्षीय अहमद हुसैन को भी सामान जब्त करने की धमकी देते हुए बुरी तरह धमकाया।ऐसे में अहमद हुसैन अपना ठेला वहां से चलाकर दूसरी जगह ले गए। जहां उन्हें अचानक चक्कर आए और वे जमीन पर गिर पड़े। आसपास के लोगों ने उन्हें तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत के बाद ठेला संचालकों का गुस्सा न​गर निगम के अधिकारियों पर फूट पड़ा।एडवोकेट मुस्तफा शेख के नेतृत्व में ठेला व्यवसायियों ने कलेक्ट्री पर जबरदस्त प्रदर्शन किया। कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।साथ ही सूरजपोल थाने में 3 से 4 जनों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट भी दर्ज कराई। बाद में हॉस्पिटल मोर्चरी में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। अहमद हुसैन के परिवार में दो बेटे हैं जो टेम्पो चलाने का काम करते हैं। अहमद हुसैन की पत्नी का सालभर पहले निधन हो चुका है।एक दिन पूर्व पुलिस द्वारा ठेला संचालक से मारपीट पर भाजपा नेता पहुंचे थे थाने एक दिन पहले शुक्रवार को एक ठेला संचालक से पुलिस द्वारा मारपीट के मामले में भाजपा नेताओं ने सूरजपोल थाने के बाहर प्रदर्शन किया था। भाजपा के उदयपुर ग्रामीण एमलएए फूलसिंह मीणा के नेतृत्व में ठेला संचालक यहां जुटे थे लेकिन शनिवार को ठेला संचालक की मौत के बाद पर कोई नेता उनके समर्थन में आगे नहीं आया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |