
छत से गिरने से 7 वर्षीय मासूम की मौत, पतंग उड़ाते समय हुआ हादसा






छत से गिरने से 7 वर्षीय मासूम की मौत, पतंग उड़ाते समय हुआ हादसा
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। शहर के रामपुरा बस्ती में पतंग उड़ाते समय एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें सात वर्षीय आयुष की मौत हो गई। घटना 12 मई की शाम की है और यह मामला मुक्ता प्रसाद थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है।
मृतक के पिता करणी द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार, आयुष छत पर पतंग उड़ा रहा था, तभी अचानक संतुलन बिगड़ने से वह छत से नीचे गिर पड़ा। गिरने से आयुष गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत पीबीएम अस्पताल ले जाया गया। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे से पूरे परिवार में शोक की लहर है। यह घटना पतंगबाजी के दौरान सावधानी बरतने की गंभीर चेतावनी भी देती है।


