
लूणकरणसर के चक 286 आर डी पर 7 साइफन के पाइप बरामद





खुलासा न्यूज़ लुणकरनसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा।
बीकानेर,लुणकनसर थाने में परिवादी दिलीप सिंह पुत्र सीताराम कनिष्ठ अभियंता वितरिका उपखंड लूणकरणसर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। अभियंता ने बताया दिनांक 17/ 10/22 को विभाग का बेलदार खेमाराम दिनांक 17/ 10/22 को अपने निवास लिफ्ट नहर आरडी 280 चक से मोगे खोलने के लिए रवाना हुआ। जैसे शक 286 आरडी तक गया पुलिस विभाग की देखरेख में 7 नग सायफन पाइप के बरामद किए मौके में पुलिस विभाग के कर्मचारी मौजूद थे। अभियंता को पानी चोरी की रिपोर्ट दी और बताया सरवन राम पुत्र राजाराम और हेतराम पुत्र राजाराम अपने खेत में चोरी से पानी की सिंचाई कर रहे थे।

 Join Whatsapp
	Join Whatsapp
    
    
    ✕
    
    
      
  
        खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |      
    


