
मण्णपुरम फाईनेंस लिमिटेड में हुई डकैती मे शामिल 7 डकैत गिरफ्तार






हनुमानगढ़। जिला पुलिस ने शहर के मण्णपुरम फाईनेंस में हुई डकैती मे शामिल मास्टरमाइंड सहित सभी 7 डकैतो को गिरफ्तार कर अभियुक्तों से 1.0390 लाख रूपये नकद, करीब 3 करोड़ रूपये मूल्य का 4 किलो 862 ग्राम सोने के आभुषण तथा एक देशी कट्टा मय 6 कारतूस, एक एयरगन एवं एक मोटरसाईकिल बरामद की है। गिरफ्तार मदन लाल पुत्र रामकिशन सोनी (26) थाना हनुमानगढ टाउन, पवन कुमार पुत्र सुभाष जाट (22) थाना रावतसर, संजय सिंह पुत्र सायर सिंह राजपूत (26) तहसील श्रीमाधोपुर, जिला सीकर, सोनू पुत्र खेताराम कुम्हार (21) थाना तलवाडा जिला हनुमानगढ के तथा डिप्टी उर्फ अनमोल पुत्र हेतराम मेघवाल (21), भीमसैन उर्फ भीम पुत्र भागीराम मेघवाल (21) एवं सुभाष पुत्र राम कुमार जाट (29) बेहरवाला खुर्द, ऐलनाबाद हरियाणा के रहने वाले है।
15 मार्च की दोपहर टाउन स्थित मण्णपुरम फाईनेंस लिमिटेड कंपनी में घुसे 2 नकाबपोश व्यक्ति बैंक अधिकारी व कर्मचारियों को हथियारों की नोंक पर धमकाकर कंपनी के सेफ से करीब 6136.87 ग्राम सोने के पैकेट व 1 लाख 7,951 रूपये नगद लूटकर ले गए। सूचना पर एसपी प्रीति जैन समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिन्होंने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया तथा एफएसएल व एमओबी टीम ने घटना स्थल से फिंगर-प्रिंट एवं अन्य साक्ष्य एकत्रित किये गये।
एसपी हनुमानगढ़ प्रीति जैन ने बताया कि घटनाक्रम को ट्रेस-आउट करने के लिये आईजी बीकानेर रेंज प्रफुल्ल कुमार के निर्देश पर एएसपी जसाराम बोस के पर्यवेक्षण एवं सीओ प्रशान्त कौशिक के सुपरविजन तथा थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में थाना हनुमानगढ टाउन से एक विशेष टीम गठित की गई। गठित टीम ने साईबर टीम के सहयोग से 20 मार्च को वारदात का खुलासा कर मास्टर माइंड पूर्व सहायक मैनेजर संजय सिंह समेत दो अन्य मदन लाल सोनी एवं पवन कुमार जाट को गिरफ्तार किया। जिनसे पुछताछ के बाद अगले दिन 21 मार्च को वारदात में सहयोगी रहे सोनू कुम्हार व डिप्टी उर्फ अनमोल मेघवाल को गिरफ्तार किया गया। पुलिस रिमांड के दौरान पवन कुमार की सूचना पर घटना में प्रयुक्त एयरगन तथा सोनू कुमार की सूचना पर एक देशी पिस्तौल मय 6 कारतूस बरामद किये गये। इसके बाद 23 मार्च को वारदात में शामिल भीमसैन उर्फ भीम मेघवाल व सुभाष जाट को टीम ने गिरफ्तार कर लिया।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
पवन व सोनू डकैती करने हथियार लेकर बैंक में गये। भीमसेन घटना के समय मोटरसाईकिल लेकर फाईनैंस कम्पनी के नीचे तैयार खड़ा था। डकैती की वारदात कर तीनों बाईक से फरार हो गए।
मास्टर माइंड पूर्व सहायक मैनेजर ने रची थी साजिश
गोल्ड फाइनेंस कंपनी में संजय सिंह बतौर मैनेजर नियुक्त था। करीब 20 दिन पहले जिसका स्थानान्तरण भी हो चुका था। मगर इस वारदात को अंजाम देने के लिये संजय सिंह कंपनी में कार्य करता रहा। जिसने अपने कार्यकाल के दौरान लोगो की फर्जी आईंडी व खाते बनाकर 841 ग्राम सोने के आभूषण गिरवी रखे बिना उनके मुल्य के लोन पूर्व में उठा लिये थे। जिस घोटाले को दबाने के लिये वारदात को अंजाम देने के लिये संजय सिंह ने मदन सोनी के मार्फत पंजाब, हरियाणा व राजस्थान में सक्रिय अन्य गैंग से जुडे़ गिरफ्तार बाकी अपराधियों से संपर्क स्थापित कर इस वारदात को अंजाम दिया था।गिरफ्तार मुल्जिमों ने करीब 350 ग्राम सोने के आभूषणों के डोरे, चीड एवं स्टोन आदि ब्लेड से काटकर जला दिया जाना बताया था इस सम्बन्ध में बेहरवाला खूर्द से सम्बन्धित साक्ष्य भी संकलित किये जा चुके है।


