
बीकानेर रेल मंडल के 7 अधिकारी व कर्मचारी होंगे सम्मानित विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह 16 जनवरी को जयपुर में होगा आयोजित




बीकानेर रेल मंडल के 7 अधिकारी व कर्मचारी होंगे सम्मानित विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह 16 जनवरी को जयपुर में होगा आयोजित
बीकानेर। बीकानेर रेल मंडल के 7 अधिकारी व कर्मचारी होंगे सम्मानित,70 वें क्षेत्रीय रेलवे सप्ताह समारोह का जयपुर में होगा आयोजन यह 70 वाँ विशिष्ट रेल सेवा पुरुस्कार सम्मान समारोह 16 जनवरी को जयपुर स्थित रेलवे ऑफिसर्स क्लब में आयोजित किया जाएगा।इस समारोह में उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री अमिताभ द्वारा रेल कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। वर्ष 2025 के दौरान अपने विभाग में उत्कृष्ट कार्य हेतु यथा रेल संचालन, संरक्षा, यात्री सुविधा एवं रखरखाव के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जोन के कुल 53 अधिकारी एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा।
बीकानेर रेल मंडल के ये अधिकारी एवं कर्मचारी होंगे सम्मानित
बीकानेर रेल मंडल के मनीष पद्मावत डिविजनल इंजीनियर, महेश चंद मीना सीनियर सेक्शन इंजीनियर, रणधीर कुमार सेक्शन इंजीनियर वक्र्स, मनोज कुमार तवानिया सीनियर सेक्शन इंजीनियर मैकेनिकल, सत्यवान ट्रैक मेंटेनर भिवानी अम्बिका दुबे सीनियर असिस्टेंट लोको पायलट, रविन्द्र जांगिड़ क्रू कंट्रोलर ऑफिस भिवानी उल्लेखनीय है कि इन सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य, उच्च सेवाओं, सुरक्षा मानकों के पालन तथा यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया जा रहा है।
मंडल रेल प्रबंधक श्री गौरव गोयल ने 70 वें विशिष्ट रेल सेवा समारोह में सम्मानित होने जा रहे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।




