
पुलिस की नाक के नीचे से 7 लाख की चोरी, पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठे रही





पुलिस की नाकामी फिर आई सामने
खुलासा न्यूज बीकानेर। पुलिस की लापरवाही आये दिन सामने आ रही है शहर में रोजाना फायरिंग, लूट, जुआ सट्टा, चोरी की घटनाएं चरम पर हो गई है। लेकिन पुलिस के आला अधिकारी अपने कमरों मेंबैठकर शहर में हो रहे अपराधों का तमाशा देख रहे है। शहर के कोटगेट थाना क्षेत्र में स्थित चौपड़ा कटला के एक गोदाम से अज्ञात चोरों ने बड़े ही आराम से 7 लाख रुपये के भारी भरकम कूलर वाहनों मेंभरकर ले गये और पुलिस को कानों कान खबर तक नहीं लगी जबकि कोरोना के चलते रात आठ बजे से सुबह 6 बजे तक आवगमन पर पूर्ण रुप से प्रतिबंधित है फिर भी चोर आराम से पुलिस के नाक केनीचे से वाहन लेकर आए और कूलर चोरी कर ले गये। बड़े मजे की बात है चोर पुलिस से कितने आगे है कि कफ्र्यू घोषित होने के बाद भी वाहनों का आना जाना कही ना कही पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालियां निशान लगता है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार धोबी तलाई में रहने वाले प्रवीण अग्रवाल पुत्र रेखचंद ने कोटगेट थाने में एक रिपोर्ट दर्ज करवाई है जिसमें उन्होंने बताया कि हमारा कूलर का गोदाम चौपड़ा कटला स्थित इलेक्ट्रोनिक सामान के गोदाम का ताला तोडक़र किसी अज्ञात व्यक्ति ने हमारे गोदाम से करीब 7 लाख रुपये के कूलर चोरी ले गये। पुलिस ने मामला दर्ज जांच एसआई शंकरलाल जाट को दी गई है।


