बीकानेर के सभी कंटेनमेंट जोन में 7 दिन का लॉकडाउन !, सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस

बीकानेर के सभी कंटेनमेंट जोन में 7 दिन का लॉकडाउन !, सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कोरोना का कहर देखते हुए प्रदेश में फिर लॉकडाउन की वापसी हो गई है। राज्य सरकार ने नई गाइडलाइंस जारी करते हुए 1 से 31 दिसंबर तक कंटेनमेंट वाले इलाके में कम से 7 दिन का लॉकडाउन रहेगा। लॉकडाउन की अधिकतम सीमा 14 दिन होगी। जबतक मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आएगी या क्वारेंटीन की अवधि पूरी नहीं होगी तब तक लॉकडाउन की पाबंदी जारी रहेगी।
अगर किसी इलाके में कोरोना मरीज पाया जाता है तो उस घर की सीमा से 100 मीटर के इलाके को कंटेनमेंट जोन बनाया जा सकता है। एक कॉलोनी में 5 से अधिक मरीज मिलने पर या उस जगह को हॉटस्पॉट घोषित होने पर 500 मीटर से 1 किलोमीटर तक के इलाके को कंटेनमेंट बनाया जा सकेगा। सरकार द्वारा जारी की गई नई गाइडलाइंस में बताया कि कंटेनमेंट इलाके को लेकर जिला कलक्टर अपने स्तर पर फैसला ले सकते है। बीकानेर कलेक्टर नमित मेहता ने बताया लॉक डाउन नहीं लगाया जा रहा है। कंटेनमेंट जोन में लॉक डाउन के आदेश पहले से हैं। माइक्रो लेवल पर इस जोन का निर्धारण किया जाता है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |