
कोरोना इफेक्ट! बीकानेर के होटल में शराब नहीं पीने देने पर सर फोड़ा, जानिए पूरा मामला
















खुलासा न्यूज़, बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में स्थित एक होटल में शराब नहीं पीने पर एक व्यक्ति का सर फोडऩे की घटना सामने आई है। इस संबंध में थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि बीदासर थाने के गांव ढढेरू निवासी मुनीराम जाट ने श्रीडूंगरगढ़ के गांव बिग्गा में होटल कर रखा है। लॉकडाउन के दौरान मंगलवार को बिग्गा निवासी उमाराम मेघवाल एवं भागूराम मेघवाल उसके होटल में बैठक कर शराब पीने लगे। उसने मना किया तो आरोपी उसे धमकी देते हुए चले गए। रात को करीब 10 बजे आरोपी उमाराम, भागूराम, सोनूराम, थानाराम व अन्य तीन चार जनों के साथ उसके होटल पर आए एवं उसके साथ मारपीट की। आरोपियों ने पिटाई से पीडि़त बेहोश हो गया एवं आरोपी उससे 32 हजार रुपए व सोने के गहने छीन कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।


