
ब्रेकिंग: बीकानेर में जनता कर्फ्यू का असर, कचौरी की दुकानें सहित सभी प्रतिष्ठान बंद




खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में जनता कर्फ्यू का असर दिखाई दे रहा है। अभी के हालात यह है कि शहर के भीतरी इलाकों में दुकानें नहीं खुली है। यहां तक की कचौरी की दुकानें भी बंद है। यानि हर कोई सावधानी बरत रहा है। सामान्यतया अम बंद के दौरन यह कचौरी की दुकानें बेअसर रहती है।
वहीं शहर की सड़कों व हाईवे पर पूरी तरह से पहिया जाम है। दूर-दूर तक परिन्दा नजर नहीं आ रहा है सड़कों पर।




